Breaking News
Oplus_0

मोहम्मदी जुलूस समिति ने गांधी पार्क में किया धरना-प्रदर्शन, सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप, ये है मांग

अल्मोड़ा। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर मोहम्मदी जुलूस निकालने की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर मोहम्मदी जुलूस आयोजन समिति ने बुधवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा मुस्लिम समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कहा कि अगर सरकार व प्रशासन का यही रूख रहा तो समिति न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगी।

धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। लेकिन धरातल पर यह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। लंबे समय से वे लोग सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस से मोहम्मदी जूलूस की मांग कर रहे है। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा इसे नई परंपरा बताकर मामले को उलझाया जा रहा है। जबकि नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत में जुलूस निकाला जाता है। जुलूस के लिए अनुमति नहीं देना मुस्लिम समाज के साथ अन्याय है।

समिति के संयोजक अमीनूर्रहमान ने कहा कि सरकार व प्रशासन मुस्लिम समुदाय को गुमराह करना बंद करे। और संविधान के अनुच्छेद 15, 25 व 29 का पालन करते हुए समिति को मोहम्मदी जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर समिति न्यायालय की शरण लेने पर विचार करेगी।

धरना-प्रदर्शन में अख्तर हुसैन, अब्दुल निजाम कुर्रेशी, समीम अहमद, अफसर अली, शहाबुद्दीन, सिराजउद्दीन, नईम खान, फजल अंसारी, मोहम्मद ताबिश, जलील खान, नाजिम, कमर खान, जमशेद अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

गुदड़ी का लाल:: अल्मोड़ा में भोजनमाता के बेटे ने किया जिला टॉप, जानिए उनके प्रेरणादायक संघर्ष के बारे में

अल्मोड़ा। संघर्ष जब जुनून में बदल जाए, तो सफलता कदम चूमती है। उत्तराखंड बोर्ड की …