Breaking News

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सीएम धामी से की मुलाकात, सरयू-अल्मोड़ा पेयजल योजना को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

अल्मोड़ा। नगरवासियों को पेयजल किल्लत से जल्द ही निजात मिलने की एक बार फिर उम्मीद जगी है। सीएम ने सरयू-सेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने यह जानकारी दी।

अल्मोड़ा शहर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट रहता है। कोसी और अन्य क्षेत्रों से बनी पेयजल योजनाओं से मांग के अनुरूप पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए वर्षों पूर्व से सरयू-सेराघाट-अल्मोड़ा पेयजल योजना की मांग उठती रही।

भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा व पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा के संयुक्त प्रयासों से सरयू-सेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना के जल्द ही स्वीकृत की उम्मीद जगी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस योजना को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है की भविष्य में अगर योजना धरातली रूप लेती है तो इससे नगर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल किल्लत से निजात मिल सकेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, नगर महामंत्री मनोज जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का आभार जताया है।

Check Also

अहमदाबाद प्लेन क्रैश:: 241 लोगों की मौत, एक यात्री बचा, अमित शाह बोले- ‘एक्सीडेंट को कोई रोक नहीं सकता’

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन …