अल्मोड़ा। नगर निगम के पर्यावरण मित्र, पर्यावरण पर्यवेक्षक, कार्यालय स्टाफ व चालकों समेत 300 से अधिक कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में डीएम आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात कर उन्हें वेतन समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
कर्मचारियों ने कहा कि सितंबर माह के खत्म होने में कुछ ही समय बाकी है। लेकिन अब तक अगस्त माह का वेतन कर्मचारियों को नहीं मिल पाया है। बावजूद इसके कर्मचारी सफाई समेत अन्य सभी कार्य पूरे तन्मयता के साथ कर रहे हैं। कर्मचारियों ने नगर आयुक्त की नियुक्ति कराने की मांग की। ताकि समय से वेतन का भुगतान हो सकें। साथ ही बरसात में क्षतिग्रस्त हो गए कर्मचारियों के आवास का पुनर्निर्माण कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की भी मांग की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने नवागत डीएम आलोक कुमार पांडेय को पुष्प देकर उनका स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार ने बताया कि डीएम द्वारा जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष दीपक चंदेल, महासचिव राजेश टांक, जिलाध्यक्ष दीपक शैलानी, शाखा कोषाध्यक्ष अशोक, शाखा संरक्षक दीप चंद्र आदि मौजूद रहे।