Breaking News

वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा का नया शगूफा: उपपा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार के एक देश एक चुनाव की मुहिम को शिगूफा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के मौलिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नारे देती रही है। यदि सरकार देश में समानता की समर्थक है तो उसे पहले सभी के लिए समान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, रोजगार व समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था करनी चाहिए।

उपपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भारत को उसकी भौगोलिक, सांस्कृतिक विविधताओं के लिए जाना जाता है, जो उसको विशेष आर्कषण का केंद्र बनाती है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने समय समय पर नोटबंदी, जीएसटी, काले धन की वापसी, दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने, मंहगाई कम करने की जो घोषणाएं की हैं। अब जनता उसकी हकीकत को समझ गई है।

उपपा पदाधिकारियों ने कहा कि सत्ताधारी दल की इसी सोच के चलते आज उत्तराखंड जैसा हिमालयी राज्य अपने प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर अपने अधिकार खो रहा है सरकार सशक्त भू कानून का जुमला लेकर यहां के संसाधनों, जमीनों पर बाहरी भूमाफियाओं, पूंजीपतियों का कब्जा करा रही है। कहा कि हिमालय प्रकृति की एक विशिष्ट रचना है और उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। इसलिए एक देश व एक चुनाव जैसे शगूफे को छोड़कर सरकार को उत्तराखंड और तमाम क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं के समाधान करने के लिए जनता के सहयोग से काम करना चाहिए।

बैठक में उपपा उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद वसीम, धीरेंद्र मोहन पंत, अमीनुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …