Breaking News

मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन, कहा- सुनवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे ठेकेदार

अल्मोड़ा। निविदा, भुगतान, रायल्टी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हिल्स कॉन्ट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ठेकदारों ने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने की मांग उठाई। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर सीएम आवास का घेराव करने, विभागों में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

सोमवार को जबरदस्त नारेबाजी करते हुए ठेकेदार कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां ठेकेदारों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ठेकेदारों ने छोटी निविदाएं लगाई जाने, फेज ए और बी के कार्य छोटे हिस्से में कराने, पांच करोड़ तक के कार्य सिंगल बिड और 10 करोड़ तक के काम सिर्फ उत्तराखंड के मूल निवासियों को देने, बिलों का भुगतान करने, पंजीकरण पूर्व की भांति किए जाने, निविदा में अनुभव सीमा को खत्म करने समेत समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई।

ठेकेदारों ने कहा कि मानूसन सत्र के दौरान गैरसैंण में सभी मंत्रियों, विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन सरकार द्वारा अब तक उनकी लंबित मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की है। कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो ठेकेदार सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

यहां महासंघ के विधि सलाहकार पूरन सिंह मेहरा, हिल्स कॉन्ट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट, संजय सिंह, महेंद्र पाल, अकरम खान, जितेंद्र सिंह सिंग्वाल, पूरन पालीवाल, गोपाल सिंह चौहान, जगदीश चंद्र भट्ट, नंदन सिंह बिष्ट, उमेद अधिकारी, खीम सिंह, किशन सिंह सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे।

Check Also

चाय उत्पादन को बनाया जाएगा रोजगार का साधन: मेहरा

अल्मोड़ा। प्रदेश में चाय उत्पादन को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से …