Breaking News

बड़ी खबर:: जिला व क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अधिकारियों की अनुपस्थिति मामले का डीएम आलोक कुमार पांडेय ने संज्ञान लिया है। डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि अधिकारी अनिर्वाय रूप से बैठकों में प्रतिभाग करें। अगर किसी वजह से प्रतिभाग नहीं कर सकते तो ऐसी स्थिति में सीडीओ के साथ-साथ जिलाधिकारी को भी अवगत करायेंगे। डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि जनपद स्तरीय अधिकारी जिपं एवं क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में प्रतिभाग नहीं करते, जिससे जनप्रतिनिधि नाराजगी व्यक्त करते हैं। जबकि शासन ने विभिन्न पत्रों के माध्यम से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। बावजूद इसके अधिकारियों के बैठकों में मौजूद नहीं होने से जनहित के कार्य भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहे है। तथा स्थानीय स्तर की शिकायतें व समस्याएं शासन स्तर को प्रेषित हो रही है।

डीएम ने जिपं एवं क्षेपं की बैठकों को दो भागों में आयोजित करने के निर्देश दिए है। बैठक के पहले के दो घण्टों में अधिकारियों द्वारा जनता को अपने विभागीय कार्यों, योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। और क्रियान्वयन के लिए इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया जाएगा। जबकि बैठक के दूसरे भाग में प्रश्न-उत्तर आदि की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। जिसमें जनप्रतिनिधि अपनी बातों एवं समस्याओं को सदन में रख सकेंगे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …