Breaking News

अल्मोड़ा(बड़ी खबर):: साइबर कैफे व दुकानों में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में साइबर कैफे व तीन अन्य दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से नगदी व आला नगब बरामद किया गया है। आरोपी मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला है।

बीते 29 सितंबर के तड़के एसएसपी कार्यालय से महज कुछ दूरी पर तीन दुकानों व एक साइबर कैफे में चोरी का मामला सामने आया था। 30 सितंबर को साईबर कैफे स्वामी डीएन जोशी ने कोतवाली में तहरीर सौंपी थी।

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा 50 वर्षीय आरोपी गोविन्द सिंह पुत्र कनक सिंह, निवासी ग्राम कर्मी, कपकोट बागेश्वर हाल निवासी खत्याड़ी को बेस क्षेत्र में होली एंजिल स्कूल को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से 1300 रुपये नगद के अलावा एक अदद आला नकब बरामद की गयी है। पुलिस टीम में एसआई संतोष तिवारी, एएसआई त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल हरदीप सिंह शामिल थे।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …