Breaking News

डीएम ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। नगर निगम द्वारा बुधवार को एनटीडी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान डीएम आलोक कुमार पांडेय, सीडीओ दिवेश शाशनी, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, ईओ भरत त्रिपाठी व पर्यावरण मित्रों ने नौले व आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की और कूड़ा एकत्रित किया।

स्वच्छता कार्यक्रम के बाद डीएम द्वारा बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने पर्यावरण मित्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें सफाई कार्य के लिए बेहतर उपकरण और कपड़े उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीएम ने कहा कि स्वच्छता सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। और इस दिशा में प्रशासन भी निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के बाद डीएम ने एनटीडी चौराहे का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों को चौराहे का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …