Breaking News

अल्मोड़ा की बहनों का इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जीता गोल्ड मेडल

अल्मोड़ा। नगर निवासी दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने बीडब्लूडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता है। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत दोनों बहनों ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट युगांडा के कंपाला शहर में 26 से 29 सिंतबर तक आयोजित किया गया। मनसा और गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान की ऐजल गैविलोव और एरा मैफुरा की जोड़ी को 21-14, 21-12 और सेमीफाइनल में युगांडा के कारथेगनि नदगरे और किम्बर्ली जौन सेंडीवाला को 21-7, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी दोनों बहनों का जलवा जारी रहा। जहां एक बार फिर युगांडा की ही ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21 -5, 21-11 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोट, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन, मैंटर प्रकाश पादुकोण व विमल कुमार सहित प्रदेश व जिला बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …