Breaking News
police
police

नाबालिग को दोपहिया वाहन देने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने किया 25 हजार का चालान

अल्मोड़ा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। नाबालिग बच्चे को दोपहिया वाहन देना एक अभिभावक को भारी पड़ गया। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा यहां टैक्सी स्टैंड में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे एक दोपहिया वाहन चालक की चेकिंग की गई। युवक से पूछताछ व कागज देखे तो उसकी उम्र 15 वर्ष निकली। नाबालिग को वाहन देने पर पुलिस ने अभिभावक का एमवी एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का कोर्ट चालान और स्कूटी को सीज किया। साथ ही अभिभावक को मौके पर बुलाया गया। और काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की है।

Check Also

Almora: जगदीश नगरकोटी मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त

अल्मोड़ा। शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने …