Breaking News

मानसखंड मंदिर माला मिशन को लेकर हुई बैठक, डीएम ने प्रस्तावित कार्यों की ली जानकारी

अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के प्रस्तावित कार्यों, डीपीआर, कंसलटेंसी एजेंसी आदि के बारे में अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। डीएम ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सभी कार्य पहाड़ी शैली में हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के कार्यों की लगातार निगरानी रखी जाएग और गुणवत्ता के साथ काम समय पर पूरे कराए जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक अभियंता केजी गोस्वामी, हेमंत पाठक समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …