Breaking News

Almora:: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इस दिन से शुरू होगा निर्वाचक नामावली को दुरुस्त करने का काम

अल्मोड़ा। नगर निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर महीने में समाप्त हो चुका है। अब नवंबर 2024 में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी 12 जिलों की त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुट गया है। जिसके क्रम में अल्मोड़ा जिले में निर्वाचन कार्यालय ने निर्वाचक नामावली को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कार्यालय ने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में निर्वाचक नामावली में अपना सही नाम व पता अंकित कराने, गलत प्रविष्टियों के निष्कासन तथा पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मलित कराने का अवसर प्रदान किया गया है। संगणक घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरण तैयार करेंगे। जिसकी एक प्रति परिवार के मुखिया को भी उपलब्ध करायी जायेगी। एक जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति भी निर्वाचक नामावली में अपना नाम अंकित करा सकेंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के दौरान क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत अन्य सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के दौरान ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी।

14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के दौरान कार्यक्षेत्र आवंटन, इससे संबंधित जानकारी एकत्र करना, प्रशिक्षण देना और गणना/सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

20 अक्टूबर से 16 नवंबर के दौरान घर-घर जाकर गणना/ सर्वेक्षण किया जाएगा।

17 नवंबर से 20 नवंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार की जाएंगी।

21 नवंबर से 22 नवंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा होगी।

23 नवंबर से 22 दिसंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा एंट्री करना और फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी।

25 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन होगा।

26 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराना, दावा और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

2 जनवरी से 5 जनवरी तक प्राप्त दावे, आपत्तियों की जांच और निस्तारण किया जाएगा।

13 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Check Also

Almora: जगदीश नगरकोटी मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त

अल्मोड़ा। शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने …