अल्मोड़ा। रानीधारा नागरिक समिति की एक बैठक निर्वतमान अध्यक्ष डा़ अरूण पंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समिति के विगत वर्ष का लेखा-जोखा भी रखा गया। इस दौरान सर्वसम्मति से समिति का पुर्नगठन करते हुए भगवती प्रसाद डंगवाल को अध्यक्ष एवं त्रिलोचन जोशी को पुनः महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
समिति के अन्य पदों कोषाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष नवीन डालाकोटी, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा तिवारी, व्यवस्थापक भुवन मठपाल, लेखा परीक्षक कैलाश जोशी के साथ समिति के संरक्षक डा. अरूण पंत, सतीश पाठक, हरीश चन्द्र जोशी, पान सिंह बिष्ट एवं सलाहकार सौरभ पंत, हरीश जोशी बनाए गए।
रानीधारा नागरिक समिति के अन्तर्गत नर्मदेश्वर मंदिर उप समिति का भी गठन किया गया। जिसमें कमला दरम्वाल को अध्यक्ष एवं प्रतिभा पंत को सचिव, बीना बाराकोटी को कोषाध्यक्ष के साथ माया कांडपाल व बीना डालाकोटी को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष बीपी डंगवाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं एंव विकास कार्यों के लिए समिति प्रखर होकर शासन-प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों के समक्ष उचित मांग उठायेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त रानीधारा सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की। महासचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि समिति समय-समय पर क्षेत्र में सक्रिय होकर जन समस्याओं के निदान के लिए उचित कदम उठायेगी।
बैठक में भुवन चन्द्र मठपाल, पान सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, विरेन्द्र बिष्ट, सौरभ पंत, डीपी जोशी, नवीन डालाकोटी, हरीश चन्द्र जोशी, सतीश पाठक, कमला दरम्वाल, प्रतिभा पंत, बीना बाराकोटी, सरला कुर्वाबी, भावना रावत, मीरा पंत, नरेन्द्र सिंह, दीपा पाठक, कमला तिवारी, कुमुद जोशी, हेमा तिवारी, पुष्पा तिवारी, माया काण्डपाल, जानकी बिष्ट सहित अनेक मौजूद रहे।