अल्मोड़ा। खेल महाकुंभ की पहले चरण न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 27 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 12 ब्रान्ज मेडल प्राप्त किए है। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल द्वारा मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
बीते 4 एवं 5 अक्टूबर को हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में संपन्न हुई न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में स्कूल से कुल 80 खिलाड़ियों ने अलग—अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
अंडर 14 वर्ग की गोला फेंक व ऊंची कूद प्रतियोगिता में धीरज बिनौली ने पहला, 600 मीटर की दौड़ में लोकेश तिवारी ने दूसरा व दिव्यांशु बिष्ट ने तीसरा, गोला फेंक में हिमांशु बिष्ट ने दूसरा, 60 मीटर दौड़ में मानसी ढेला ने दूसरा, ऊंची कूद में अंकुल कुमार ने दूसरा और गोला फेंक व ऊंची कूद में धीरज बिनौली ने पहला स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 वर्ग की 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिता में ऋषि कोरंगा ने पहला, 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में कमल जोशी ने पहला, 800 मीटर दौड़ व ऊंची कूद में हिमांशु नाथ ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि ऊंची कूद में मनोज जोशी ने दूसरा, 800 मीटर दौड़ में योगेश मेहता ने दूसरा, 200 मीटर दौड़ में प्रियांशु आर्य ने दूसरा, चक्का फेंक में शुभम भैसोड़ा ने दूसरा, लंबी कूद में संजय सुप्याल ने दूसरा, 1500 मीटर की दौड़ में रोहन बोरा ने दूसरा स्थान पाया।
अंडर 14 खो—खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा ने पहला व बालिका वर्ग में तीसरा स्थान, कबड्डी बालक वर्ग में पहला तथा बालिका वर्ग में दूसरा स्थान पाया। कक्षा 11वीं के पंकज रावत व प्रदीप भोज का ब्लॉक स्तरीय कबड्डी टीम एवं शुभम भैसोड़ा व राहुल मेहरा का ब्लॉक स्तरीय खो—खो के लिए चयन हुआ है।
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई व सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।