अल्मोड़ा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ते जा रहा है। अल्मोड़ा रेंज के ग्राम खौड़ी निवासी 48 वर्षीय केशव राम पर गुलदार ने अटैक कर दिया। मंगलवार देर शाम केशव अपने एक साथी के साथ बाइक से घर को जा रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
सूचना के बाद बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगा दिया है। वनकर्मियों द्वारा राप्रावि खौड़ी में गोष्ठी कर छात्र छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों को गुलदार के हमले से बचाव को लेकर जागरूक किया।
वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि फिलहाल पीड़ित व्यक्ति द्वारा वन विभाग से लिखित शिकायत नहीं गई है। पीड़ित के पांव में गुलदार के नाखूनों के निशान लगे है। एहतियातन गांव में पिंजरा लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले अल्मोड़ा रेंज के ही छाना लोध गांव में गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि गांव में वन विभाग की चार से पांच सदस्यीय टीम नियमित गश्त कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से रात के अंधेरे में घर से बाहर अकेले न जाने और एहतियात बरतने की अपील की है।
वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या, बीट अधिकारी दीप चंद्र, कविता मेहता, दीवान सिंह ढैला, प्रकाश लाल, हरी ओम बिष्ट, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।