अल्मोडा। जिले में एक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक कार 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
भतरौंजखान भिकियासैंण मार्ग में नवोदय विद्यालय के पास कार संख्या यूके 20 टीए-1234 के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने डायट 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद भतरौंजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक श्याम सिंह पुत्र चिंता सिंह, निवासी नौघर सिनौड़ा, अल्मोड़ा को खाई से निकालकर सीएचसी भतरौंजखान पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रामनगर के लिए रेफर कर दिया। चालक के सिर में सात टांके लगे हैं। हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।