Breaking News

डीएम से मिला जिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कलक्ट्रेट भवन के भूतल में प्रवेश द्वार के पास बैठने व कार्य करने के लिए जगह उपलब्ध कराने, कलक्ट्रेट गेट के पास अधिवक्ताओं के लिए भवन का निर्माण करने, अधिवक्ता कक्ष के पास महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों का निर्माण करने, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, न्यायालय कक्षों में अतिरिक्त फर्नीचर लगाने, सभी न्यायालयों व कार्यालयों में शीघ्रता व सुगमता से कार्य संपादन की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि समस्याओं पर कार्यवाही करने की मांग की।

इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कविंद्र पंप, सचिव दीप जोशी, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, हृदयेश दीपाली, नवीन जोशी, पीसी तिवारी, हरेंद्र नेगी, कुंदन लटवाल, रीता मेहरा आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora: जगदीश नगरकोटी मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त

अल्मोड़ा। शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने …