अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास मुसीबत का सबब बना हुआ है। एक बार फिर क्वारब के पास पहाड़ी एक हिस्सा दरकने से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर सड़क पर गिर गए। जिससे कई घंटों तक वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा।
शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे क्वारब पुल के पास पहाड़ी से मलबा व पत्थर भरभराकर एनएच में गिर गए। गनीमत रही कि कोई वाहन मलबा व बोल्डर की चपेट में नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना के बाद प्रशासन द्वारा दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।
क्वारब के पास पहाड़ी से बार बार मलबा व पत्थर एनएच पर गिर रहे है। जिला प्रशासन के पास समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसे ही हालात रहे। क्वारब पुल से अल्मोड़ा व नैनीताल दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। जिससे जाम जैसी स्थिति बन गई। कई यात्री तय समय पर अपने गंतव्यों पर नहीं पहुंच पाए। करीब ढाई घंटे बाद शाम पांच बजे मलबा हटाकर व नेशनल हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कराया गया।
India Bharat News Latest Online Breaking News