Breaking News
traffic diverted

अल्मोड़ा में दशहरा पर्व पर डायवर्ट रहेंगे रूट, घर से निकलने से पहले देख ले डायवर्जन प्लान

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का ऐतिहासिक व प्रसिद्ध दशहरा पर्व कल मनाया जाएगा। पुलिस ने दशहरा पर्व को लेकर नगर में यातायात का रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जो शनिवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा।

एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहनों को समय दोपहर 12 बजे के बाद वाया धारानौला, शैल बैण्ड को डायवर्ट किया जायेगा। लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को दोपहर 12 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड, धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा। करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनो को दोपहर 12 बजे के टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। माल रोड़ से खुकरी गेट की ओर आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।

इसके साथ ही पिथौरागढ, बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन वाया एनटीडी धारानौला या शैल बैण्ड लोअर माल रोड होते हुस अपने गन्तव्य को जायेगे। हल्द्वानी से आने वाले चौपहिया वाहन वाया बेस तिराहा से कोसी या करबला से धारानौला से अपने गन्तव्य को जायेगे। कोसानी, रानीखेत, गरुड़, कोसी से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड से अपने गन्तव्य को जाएंगें।

केमू, रोडवेज बसें, ट्रक दोपहर 12 बजे के बाद नगर के माल रोड में प्रवेश नहीं करेगें। जब पुतले खुकरी गेट, सीतापुर मोड पर पहुंचेंगे, उस दौरान करबला से आने वाले वाहनों को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। शिखर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को वाया लिंक रोड जलाल तिराहा को डायवर्ट किया जायेगा।

पुतलों के शिखर तिराहा, एलआरसाह रोड, मिलन तिराहा से बाजार में प्रवेश करने के बाद माल रोड की यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया जायेगा। माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति ही लागू रहेगी।

Check Also

Almora: जगदीश नगरकोटी मंत्री प्रतिनिधि नियुक्त

अल्मोड़ा। शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने …