अल्मोड़ा। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लों ने आगामी 16 अक्टूबर को गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में प्रदर्शन करेंगे। गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों ने कुमाऊं मंडल के सभी सदस्यों से रैली में भाग लेने की अपील की है।
जारी प्रेस बयान में गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि पिछले वर्ष 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गुरिल्लों के समायोजन के लिए रिक्त पदों की सूचना अविलंब दिये जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन दस माह होने को हैं अभी तक विभागों ने इस संबंध कोई कार्यवाही नहीं की है। लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों को ठंडे बस्ते में डालकर गुरिल्लों को नियुक्ति देना बंद कर दिया है।
जिलाध्यक्ष बनौला ने कहा कि इस बीच संगठन द्वारा देहरादून सहित विभिन्न जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर सरकार में विभिन्न स्तरों पर पहल की। लेकिन शासन में बैठे अधिकारी हर बार कोई न कोई बहाना कर मुद्दे को लटकाते जा रहे हैं। जिसके चलते संगठन द्वारा 16 अक्टूबर को पौड़ी कमिश्नरी मुख्यालय तथा दीपावली पर्व के बाद कुमाऊं कमिश्नरी मुख्यालय में रैलियों के आयोजन का निर्णय लिया है। उन्होंने एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लों से रैली में अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है।
संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि रैली के बाद सभी पदाधिकारियों से वार्ता कर आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।