Breaking News
Oplus_0

बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिलने पर व्यापारी नेताओं का चढ़ा पारा, आंदोलन व चक्काजाम की चेतावनी

अल्मोड़ा। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। द्वाराहाट क्षेत्र में बंदरों के आतंक से जहां कास्तकारण परेशान है वही, नगर क्षेत्र में कटखने बंदर लोगों को काट रहे है। जिससे कई लोग घायल हो चुके है।

व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों ने सोमवार को अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत को दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए बंदरों को पकड़ने के लिए कार्यवाही करने की मांग की है। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में कहा कि नगर में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गली मोहल्लों में बंद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काट कर घायल कर रहे है। बच्चों का अकेले स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि घर में घुसकर बंदर लोगों को काटकर चोटिल कर रहे है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके है। लेकिन उसमे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। नगर पंचायत का यही रूख रहा तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा समेत अन्य व्यापारी नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …