Breaking News

धौलछीना क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के होंगे प्रयास: डीएम

अल्मोड़ा। धौलछीना में रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन से क्षेत्र राममय बना हुआ है। दसवें दिवस की रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय व एसएसपी देवेंद्र पींचा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी रहीं। अतिथियों के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के बाद रामलीला के दसवें दिन के मंचन की शुरूआत हुई।

मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि वह पहली बार धौलछीना आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन रामलीला का आयोजन हो रहा है। डीएम ने कहा कि धौलछीना क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे। इससे पहले डीएम के प्रथम बार धौलछीना पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

दसवें दिन लक्ष्मण मेघनाथ संवाद, रावण अहिरावण संवाद तथा सुलोचना विलाप के दृश्य रामलीला के मुख्य आकर्षण रहें। यहां राम की भूमिका में केवल चम्याल, लक्ष्मण हितेश मेहरा, मेघनाथ सूरज मेहरा, सुलोचना रेनू नेगी, मंदोदरी रंजना मेहरा, हनुमान प्रशांत रावत, मकरध्वज दिनेश बोरा, अंगद जयदीप बोरा, रावण उमेश मनराल, अहिरावण कुंदन मेहरा आदि ने जीवंत अभिनय किया।

संचालन डॉ बृजेश डसीला ने किया। इस अवसर व्यवसाई प्रकाश रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, मंडल अध्यक्ष भाजपा मंगल रावत, प्रशांत रावत, दरबान सिंह रावत, कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह जीना, सचिव राजू बोरा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …