Breaking News

विकास योजनाओं में शिथिलता व लापरवाही बरती तो होगी कड़ी कार्रवाई, डीएम ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

 

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा संचालित विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिए अधिकारी स्वयं अपने के स्तर पर प्रयास करें तथा विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करें। जो भी अधिकारी लापरवाही एवं शिथिलता दिखाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि बैठकों में जो भी निर्देश अधिकारियों को दिए जाते हैं, उसका पालन हो इसका ध्यान रखा जाए। जिला योजना के अंतर्गत जिन योजनाओं के लिए विभागों को धनराशि अवमुक्त हुई है उसे समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ खर्च करना सुनिश्चित करें। संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में अपेक्षित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाई जाए। डीएम ने कहा कि जिन विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास होते हैं, उनमें स्थानीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से हो तथा जब भी ऐसे कार्यक्रम होते हैं, तो उनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके जो भी लक्ष्य निर्धारित हैं, उन्हें समय से पूर्ण करते हुए अपेक्षित प्रगति लाई जाए। बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, डीडीओ एसके पंत समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक शुरू होने से पहले डीएम ने सभी अधिकारियों के साथ मरचूला बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीएम ने सड़कों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी सड़कों में रोड सेफ्टी के मानक अधूरे हैं उन्हें पूरा किए जाए।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …