अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की मासिक बैठक गुरुवार को नंदादेवी कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन केशव दत्त पांडेय व संचालन सचिव सुरेंद्र लाल टम्टा ने की।
बैठक में वक्ताओं ने शहर क्षेत्र में किन्नरों द्वारा मनमानी व अभद्र व्यवहार किए जाने पर रोष जताते हुए प्रशासन से किन्नरों द्वारा लिए जाने वाली धनराशि की दर निर्धारित करने की मांग की। ताकि आम जनता को समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जल संस्थान से पेयजल कनेक्शन में मीटर लगाने, शहर में आवारा कुत्तों व कटखने बंदरों से निजात दिलाने, धारानौला से विकास भवन तक सिटी बस चलाने समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई। बैठक के अंत में सल्ट बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में पीजी गोस्वामी, मोहन चंद्र जोशी, हरीश सिंह, विनोद गिरी, नरेंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह, महेंद्र सिंह मनराल, आनंद सिंह, दान सिंह, सुरेश सिंह असवाल, आनंद सिंह समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।