अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने गुरुवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा को ज्ञापन सौंप ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही यात्रियों से क्षमता से अधिक वाहनों में न बैठने की अपील की है।
एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में ग्रीन हिल्स की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि सल्ट के मरचूला कूपी गांव के पास हुए बस हादसे में 36 यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वाहन में क्षमता से कहीं अधिक यात्री सवार थे। 43 सीटर बस में 63 लोगों का सवार होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास बने डेंजर जोन में सड़क कि स्थिति काफी खराब हो चुकी है।
डॉ. पंत ने एसएसपी से अपने माध्यम से संबंधित विभाग को इस जगह पर सचेत रहने और ओवरलोडिंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। ग्रीन हिल्स ने मरचूला हादसे में हताहत लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।