Breaking News

डीएम की पहल, अब टैक्सी व रोडवेज चालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सल्ट के मरचूला में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका है। सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाई जा सकती है इसके लिए लगातार नये नये समाधान खोजे जा रहे है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर प्रशासन द्वारा जिले में टैक्सी व रोडवेज चालकों को प्रशिक्षण दिए जाने की योजना पर कवायद शुरू हो चुकी है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि 15 से 20 चालकों का एक बैच बनाया जाएगा तथा बिमौला स्थित आईटीबीपी कैंप के मोटर ड्राइविंग स्कूल में एक बैच को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से चालकों में कार्य के प्रति अनुशासन बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण पर होने वाले व्यय को जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। डीएम ने यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी चालकों एवं परिचालकों का एक ड्रेस कोड बनाया जाए, जिससे उनकी पहचान सार्वजनिक रहे।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार जारी रखने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव को कतई बर्दाश्त न किया जाए, बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में सीओ विमल प्रसाद, एआरटीओ रश्मि भट्ट, एआरएम रोडवेज विजय तिवारी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तिलारा आदि मौजूद रहे।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …