अल्मोड़ा। निकाय चुनाव से पहले मतदान व मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। ताकि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो पाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के सफल संपादन के लिए मतदान व मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को 350 मतदान कार्मिकों का द्वितीय सैद्वान्तिक प्रशिक्षण सुबह 10ः30 बजे से 01ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 2 बजे से 4 बजे तक दिया जायेगा।
18 जनवरी को 320 मतगणना कार्मिकों का प्रथम सैद्वान्तिक प्रशिक्षण सुबह 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 1 बजे से 3 बजे तक दिया जायेगा।
21 जनवरी को 320 मतगणना कार्मिकों का द्वितीय सैद्वान्तिक प्रशिक्षण सुबह 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण 1 बजे से 3 बजे तक दिया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था, खाने, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई आदि व्यवस्थाए पूरी करें।