Breaking News
Oplus_0

निकाय चुनाव के लिए बनाए गए 59 बूथ, डीएम की देख रेख में मतगणना कार्मिकों का हुआ रेंडमाइजेशन

अल्मोड़ा। जिले के सभी पांच निकायों में आगामी 23 जनवरी को चुनाव और 25 को मतगणना होनी है। मतदान व मतगणना के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम की देख रेख में मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन हुआ।

जिले के सभी पांच स्थानीय निकायों में कुल 59 बूथ बनाए गए हैं। इनमें चालीस बूथ नगर निगम, सात बूथ नगरपालिका चिलियानौला तथा चार-चार बूथ नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया तथा द्वाराहाट में बनाए गए हैं।

चुनाव की मतगणना के लिए नगर निगम में दस टेबल, चिलियानौला पालिका में सात टेबल तथा नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया तथा द्वाराहाट की मतगणना के लिए चार-चार टेबल लगाई जाएंगी। कुल 29 टेबल लगाई जाएंगी। इन सभी के लिए रिजर्व समेत 42 मतगणना दलों का आज रेंडमाइजेशन हुआ। 42 मतगणना दलों के लिए कुल 168 कार्मिक सिस्टम में फीड हो गए। इन सभी मतगणना कार्मिकों का आगामी 18 जनवरी को उदय शंकर नृत्य अकादमी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, प्रभारी सीईओ एवं नोडल कार्मिक अत्रेश सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडे, सहायक निर्वाचन आयोग संतोष बोरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …