अल्मोड़ा। कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित ग्राम कूपी मे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना के बाद से वन प्रभाग द्वारा गठित विशेष टीमें लगातार क्षेत्र में निगरानी एवं गश्त कर रही हैं। साथ ही क्षेत्र मे लोगों को सावधानी बरतने एवं वन्य जीवों, बाघ के विषय मे जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में बीते रविवार की शाम ग्राम कूपी मे अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञ दल ने ग्रामीणों के साथ संवादात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों एवं बच्चों को वन्यजीवों, बाघ के विषय में जानकारी दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वन्यजीवो के विषय में जानकारी से भरी लघु फिल्में व बच्चों के लिए एक विशेष फिल्म दिखाई गई।