डेस्क। दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोसी नदी आए एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काजी बाग, काशीपुर निवासी 21 वर्षीय सद्दाम अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रामनगर आया था। जहां वह अपने दोस्तों के साथ भंडार पानी के समीप कोसी नदी में नहा रहा था। इसी बीच अचानक वह पानी में डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नदी से सद्दाम को बाहर निकालकर उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।