Breaking News
Featured Video Play Icon
missing

‘मेरी तलाश मत करना’.. अल्मोड़ा में पिता को मैसेज कर चचेरी बहन के साथ लापता हुई युवती

एसएसजे परिसर के पूर्व कर्मचारी की बेटी है लापता युवती

अल्मोड़ा। नगर निवासी एक युवती बिन बताए घर से अचानक लापता हो गई। घर से जाने के बाद युवती ने अपने पिता को एक मैसेज किया। जिसमें उसने उसकी तलाश नहीं करने को कहा है। पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। लापता युवती के सोबन सिंह जीना परिसर के पूर्व कर्मचारी की बेटी है। उनका परिवार वर्तमान में एसएसजे परिसर के सेंट्रल लाइब्रेरी के पास रहता है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन कुमार ने बीती देर रात कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि नगर में रहने वाली उनकी साढ़ूभाई की बेटी वर्षा बीते मंगलवार को उनके घर आई थी। जिसके बाद वह अस्पताल में उपचार कराने के नाम पर उनकी 21 वर्षीय बेटी नेहा को घर से अपने साथ ले गई। लेकिन देर शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो चेतन ने अपनी बेटी को फोन किया। लेकिन बेटी का फोन बंद था।

पुलिस ने बताया कि देर शाम को चेतन के मोबाइल में उनकी बेटी का मैसेज आया। जिसमें उसने लिखा था कि ‘उसकी तलाश मत करना’। वर्षा विवाहित है। फिलहाल दोनों लापता चल रहे है। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। इस मामले की विवेचना एसआई कृष्ण कुमार कर रहे है।

चेतन कुमार एसएसजे परिसर में पूर्व में स्वच्छक के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद फिलहाल वह अपने परिवार के साथ यहां एसएसजे परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी के पास रहते है।

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …