नदी में पत्थरों के बीच दबा हुआ मिला शव
डेस्क। चमोली जिले के नारायणबगड़ में पिंडारी नदी में एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने रेसक्यू कर शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नारायणबगड़ के पंती में पिंडर नदी में बीचों बीच महिला का शव दबा हुआ मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।