Breaking News
Breaking news
Breaking news

उत्तराखंड ब्रेकिंगः एंट्रेस एक्जाम देने आई युवती नदी में बही, रेसक्यू में जुटी एसडीआरएफ

घटना के बाद लापता युवती के दोस्तों में मचा हड़कंप

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः ऋषिकेश में योग निकेतन घाट पर एक युवती गंगा नदी में बह गई। इस घटना के बाद युवती के साथ में आए दोस्तों की चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवती की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका है। फिलहाल एसडीआरएफ का सर्च आपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के ग्राम पाटा निवासी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली 18 वर्ष अपने 4 साथियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। युवती व उसके दोस्त आज खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गए हुए थे। तभी वो गंगा में आचमन (प्रार्थना, दर्शन, पूजा, यज्ञ आदि आरंभ करने से पूर्व शुद्धि के लिए मंत्र पढ़ते हुए जल पीना) के दौरान अंसतुलित होकर नदी में गिर गई। जब तक अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक वो गंगा की लहरों में गायब हो गई।

पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है। एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। युवती का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, सर्च आपरेशन जारी है।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …