अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना कैंपस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को कैंपस में दो छात्र गुट एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूसे चले। मामला यही पर नहीं रूका। बाद में दोनों गुट कोतवाली जा धमके। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। वीडियो बनाने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैंपस की दो छात्राओं का किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान एनएसयूआई का एक कार्यकर्ता छात्राओं की वीडियो बनाने लगा। जिस पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। एबीवीपी व एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कुछ देर तक परिसर में जमकर बवाल मचा। जिसके बाद अन्य छात्र-छात्राओं के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
बाद में दोनों पक्ष कोतवाली जा धमके। जहां दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों गुटों के कुछ छात्रों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है। किसी को गंभीर चोट नहीं है। दोनों पक्षों की शिकायत की जांच की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA