अल्मोड़ाः राजकीय शिक्षक संघ, जिला इकाई चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है। अध्यक्ष पद पर भारतेंदु जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी हीरा बोरा को 404 मतों से करारी हार दी है। भारतेंदु ने 911 मत प्राप्त किए। जबकि हीरा बोरा को 507 वोट पड़े।
जिला मंत्री पद पर भूपाल चिलवाल ने एक बार फिर बाजी मारी है। चिलवाल को 823 वोट पड़े। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कुलदीप कुमार जोशी को 589 मत हासिल हुए। इस तरह 234 वोटों से भूपाल ने मंत्री पद पर जीत दर्ज की है।
शुक्रवार देर रात तक काउंटिंग हुई। जिसके बाद रात करीब 10 बजे चुनाव के नतीजे घोषित किए गए।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA