अल्मोड़ाः नाबालिग से दुराचार के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए संयुक्त सचिव ए.वी प्रेमनाथ के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन कर डांडाकांडा में प्लीजेंट वैली की ज़मीन सरकार के पक्ष में ज़ब्त करने तथा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
इस मौक़े पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 10 वर्षों से प्लीजेंट वैली फाउंडेशन द्वारा की जा रही गड़बड़ियों के ख़िलाफ़ संघर्षरत है। लेकिन प्लीजेंट वैली के मालिक ए.वी. प्रेमनाथ के ऊंचे रसूख के चलते शासन प्रशासन द्वारा मामले पर उचित कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पर्यटन के नाम पर समूचे पहाड़ को ऐशगाह बनाया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड में पिछले 22 सालों में सत्ता पर काबिज़ भाजपा, कांग्रेस एवं क्षेत्रीय दल शामिल हैं। पहाड़ की शांत वादियों को बर्बाद करने के ऐसे कुत्सित प्रयासों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की अवधारणा को साकार करने में केवल उपपा सक्षम है।
इस दौरान उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, गोविंद सिंह मेहरा, हेम पांडे, ईश्वर दत्त जोशी, जीवन चन्द्र, अमीनुर्रहमान, एड. गोपाल राम, भारती पांडे, बसंत राम, एड. नारायण राम, हीरा देवी, सरिता मेहरा, प्रकाश चन्द्र, किरन आर्या, अभिषेक, अमित कुमार, पिंकी, ललिता, सुमन, रमा, हेमा पांडे, राजू गिरी, जगदीश राम, बलवंत राम, नीतू टम्टा आदि लोग मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz