Breaking News

टीचर पर चढ़ा आशिकी का शुरुर… 8 वीं की छात्रा को लिखा ‘लव लेटर’..जानिए पूरा मामला

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): प्राइमरी स्कूल के एक अध्यापक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते की सभी मर्यादाएं तोड़ दी। आरोप है कि शिक्षक ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक छात्रा को प्रेम-पत्र दे दिया। जब 14 वर्षीय छात्रा के पिता को शिक्षक की इस हरकत के बारे में पता चला तो वो भड़क गए और टीचर के पास पहुंचे, मगर उल्टा शिक्षक ही लड़की के पिता के साथ बदतमीज़ी करने लगा। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, ये मामला उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले का है। कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर हरिओम सिंह पर आशिकी का ऐसा शुरुर चढ़ा कि उन्होंने ना तो उम्र की सीमा देखी और ना ही गुरु और शिष्य जैसे इतने पवित्र रिश्ते का लिहाज किया। आशिक मिजाज टीचर ने अपने प्राथमिक विद्यालय के पास के ही जूनियर विद्यालय की एक कक्षा आठवीं की छात्रा (14) को ग्रीटिंग कार्ड में प्रेम पत्र लिखकर दे दिया।

वहीं, प्रेम पत्र में आशिक मिजाज टीचर हरिओम सिंह ने लिखा कि ‘तुमसे बहुत प्‍यार करते है। छुट्टियों में तुम्‍हारी बहुत याद आया करेगी. हम तुम्‍हें बहुत म‍िस करेंगे। अगर तुम्‍हें फोन म‍िले तो फोन कर ल‍िया करना। श‍िक्ष‍िक से फोन पर भी बात कर सकती हो। छुट्टि‍यों से पहले एक बार हमसे म‍िलने जरूर आना और प्‍यार करती हो तो जरूर आओगी। अगर हम तुम्‍हें 8 बजे बुलाए तो तुम जल्‍दी स्‍कूल आ सकती हो। अगर आ सको तो हमें बता देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं। तुम्‍हारे पास बैठकर एक दूसरे को अपना बनाकर जीवनभर के ल‍िए तुम्‍हारे होना चाहते है। हम तुम्‍हे हमेशा प्‍यार करते रहेंगे. पढ़कर फाड़ देना और क‍िसी को द‍िखाना नहीं।’

जब शिक्षक ने छात्रा को यह प्रेम पत्र दिया तो वह घबरा गई। उसने ये बात अपने परिजनों को बताई। आरोप है कि मामले में जब छात्रा के पिता ने शिक्षक से बात करनी चाही तो उसने परिजनों को उल्टा घमकाना शुरू कर दिया।

इधर मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राथमिक जांच में पुष्टि होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्रा के परिजनों ने कन्नौज सदर कोतवाली में भी तहरीर सौपी है।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

बिग ब्रे​किंग:: दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत दो घायल

  इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। …