Breaking News

Job Job- रानीखेत में करें नौकरी के लिए आवेदन

अल्मोड़ा। नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह खबर है। कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, कुमायूँ मण्डल, अल्मोड़ा ने विज्ञापन जारी किया है कि DISTIL EDUCATION AND TECHNOLOGY PVT LTD (RUDARPUR) तथा SATIN CREDIT CARE NETWORK LTD (RUDARPUR) तथा ADECOO INDIA PVT LTD, RUDARPUR की ओर से दिनांक 28.02.2023 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय, रानीखेत में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 

बताया गया है कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। सभी इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 28.02.2023 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे नगर सेवायोजन कार्यालय, रानीखेत (खड़ी बाजार) में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों (बायोडाटा) CV एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते, हैं। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नही होगा। अभ्यर्थी आनलाइन पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से भी करें। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में भी संपर्क कर सकते हैं। विज्ञापन नीचे देखें-

नौकरियों से संबंधित अन्य खबरें नीचे देखें-

 

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की हुई जांच, पहले दिन इतने नामांकन पत्र हुए निरस्त

अल्मोड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के …

preload imagepreload image
16:31