Breaking News

अल्मोड़ा: SSJ विवि में इस दिन से शुरू होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार… राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की ओर से स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए एसएसजे विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजक प्रो. भीमा मनराल ने बताया कि रामकृष्ण मिशन की 125 वीं वर्षगांठ एवं स्वदेश वापसी कार्यक्रमों की श्रृंखला में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शिक्षा संकाय की ओर से किया जा रहा है।

प्रो. भीमा मनराल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का अल्मोड़ा की नैसर्गिक सौंदर्य के प्रति अगाध प्रेम रहा था। उन्होंने 1890 से 1898 के बीच तीन बार अल्मोड़ा का दौरा किया। उनके जीवन के कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक क्षण, जो मानव जाति के लिए महान प्रेरणा हैं, अल्मोड़ा से जुड़े है। इस उत्सव के अंतर्गत एसएसजे विवि स्वामी जी के जीवन से जुड़े पहलुओं और उनके आध्यात्मिक दर्शन पर एक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 23 और 24 मई को कराने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित 100 से अधिक शोधपत्र पढ़े जाएंगे। जिसको लेकर रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानन्द के साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की अहम बैठक मंगलवार को हुईं। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया।

बैठक में डॉ. चंद्र प्रकाश फुलेरिया, डॉ. देवेंद्र बिष्ट, डॉ. नीलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …