Breaking News
Weather alert
Weather alert

Weather update: अभी और टेंशन बढ़ाएगी मानसून की बारिश, अलर्ट जारी… जाने मौसम का हाल

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। मानसून की वर्षा अभी जारी रहेगी। हालांकि, इसकी गति पहले के मुकाबले कुछ धीमी पड़ी है।

देहरादून में रविवार 23 जुलाई को भी मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की वर्षा जारी है।

 

गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सुनगर के पास अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी, डाबरकोट के पास, राणा चट्टी सहित अन्य स्थानों पर भी मार्ग अवरुद्ध है

 

प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से आगामी गुरुवार तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। पहाड़ों से मैदान तक रिमझिम वर्षा का दौर बने रहने की आशंका है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …