अल्मोड़ा: जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर की 52वीं वार्षिक आमसभा की बैठक (52nd Annual General Meeting of District Cooperative Bank Almora-Bageshwar) सोमवार को एक नगर के एक होटल सभागार में आहूत की गई। बैठक में बैंक के साल भर के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। डीसीबी अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक को सकल लाभ (Gross profit) 1074.72 लाख रुपए एवं 545.72 लाख रुपए का शुद्ध लाभ (net profit) हुआ है। उन्होंने कहा की बैंक की सभी शाखाएं लाभ में है।
अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दूरभाष से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज सहकारिता का क्षेत्र इतना विस्तृत है की जिसकी कोई सीमा नहीं है। केंद्र में सहकारिता मंत्री के रूप में अमित शाह इस कार्य को देख रहे हैं और निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा बेरोजगारी को दूर करने के लिए सहकारिता एक बड़ा साधन हो सकता है।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने वार्षिक लेखा जोखा रखने के साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक अपनी 31 शाखाओं के माध्यम से अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है। 95 बहुउद्देशीय समितियां के माध्यम से ग्रामीण अंचल में कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से एक शिक्षकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि कार्य के लिए 100000 तक अल्पकालिक ऋण व कृषि कार्य के लिए 300000 का तक का ऋण एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 500000 तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पशुपालन मत्स्य एवं डेरी के लिए भी के.सी.सी कार्ड भी अनुदान ब्याज दरों पर बनाई जा रही है।
लटवाल ने कहा कि बैंक ने करीब 120 करोड़ रूपया लोन में दिया है। इसके ब्याज से वेतन और अन्य खर्चा निकल जाएगा। बेरोजगार लोगों के लिए योजनाएं लाने के लिए बैंक काम करेगा। केंद्र और राज्य की सरकार के सहयोग से बैंक का प्रॉफिट लगातार आगे बढ़ रहा है।
डीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि बैंक ने मार्च 2020 में 266.92 लाख रुपए, मार्च 2021 में 379.95 लाख रुपए, मार्च 2022 में 519.52 लाख रुपए शुद्ध लाभ कमाया था। 2022-23 में बैंक का सकल लाभ 1074.72 लाख रुपए एवं शुद्ध लाभ बढ़कर 545.72 लाख रुपए हो गया है।
ललित लटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की एक ऐसी सीढ़ी पर चढ़ चुका है, जिसमें देश लगातार प्रगति कर रहा है। सहकारिता इतना महत्वपूर्ण विभाग है कि उसे खुद देश के गृहमंत्री अमित शाह संभाल रहे है। वही, राज्य में पुष्कर धामी सरकार युवाओं के हितों में लगातार अच्छे फैसले लेकर कार्य कर रही है। सहकारिता का बजट धामी सरकार में काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत निरंतर इसी प्रयास में रहते हैं कि कैसे अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचा जा सके और उसकी प्रथम पंक्ति में लाया जा सके।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शिरकत की।
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, निदेशक विनीत बिष्ट, घनश्याम जोशी, गणेश सिंह, मधुबाला, पुष्पा बिष्ट, अनिला पन्त, कमला बहुगुणा, रघुवीर सिंह दफौटी, हृदेश मेहरा, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह चौहान, डी.एस बिष्ट, बैंक के प्रबंधक महासचिव मनोहर सिंह भंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लटवाल, मंगल सिंह, विनोद लटवाल, मदन बिष्ट, राजू कैड़ा, कृपाल नयाल, कमल बिष्ट आदि कई लोग मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA