Breaking News
Vaibhav Pandey
Vaibhav Pandey

अष्टमी पर्व पर अवकाश की घोषणा करे प्रशासन: वैभव

अल्मोड़ा: नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (संगठन) वैभव पाण्डेय ने शनिवार यानि कल अष्टमी पर्व पर जिले के सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों में अवकाश घोषित करने की प्रशासन से मांग की है।

प्रेस को जारी कए बयान में पांडेय ने कहा कि दो साल पहले तक अल्मोड़ा में अष्टमी के दिन पूरे जिले में जिलाधिकारी के द्वारा अवकाश घोषित किया जाता था। विगत वर्ष जिलाधिकारी के द्वारा केवल अल्मोड़ा नगर में अवकाश दिया गया था। लेकिन इस बार जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए अभी तक कल अष्टमी पर्व पर जिलाधिकारी की ओर से अवकाश का कोई आदेश नहीं आया है।

पांडेय ने कहा कि मां नन्दादेवी के मेले से हम सभी की गहरी आस्था जुड़ी है। अष्टमी को दिन अवकाश की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने मांग की है कि अविलंब जिला प्रशासन शनिवार यानि कल जिले के सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में अवकाश करना सुनिश्चित करें।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …