अल्मोड़ा: नगर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में सुमार प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर्स लेकर आया है। जहां फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स आइटमों के साथ ही मोबाइल एसेसरीज आपको ऐसी कीमतों पर उपलब्ध हो सकेंगे की आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे।
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी 35 वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए उपहारों कि सौगात लेकर आया है। यह प्रतिष्ठान ग्राहकों को ऑनलाइन से भी कम दामों में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है। मोबाइल की खरीद पर ग्राहकों को स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ट्रायपोर्ट स्टिक और नेक बैंड बिल्कुल फ्री में मिलेंगे। इसके आलवा पहले 500 ग्राहकों को टेंपल लाइवटाइम फ्री में उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा इस प्रतिष्ठान से एलईडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव खरीदने पर ग्राहकों को स्मार्ट वॉच फ्री में उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रिक केटल, आयरन, स्टेनलेस स्टील वाटर बॉटल, फ्रीज में 20 साल की वारंटी, वॉशिंग मशीन में 5 से 20 साल की वारंटी, एलईडी में 3 साल तक वारंटी मिलेगी।
शून्य फीसदी ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपने ग्राहक को कोई भी इलेक्ट्रानिक्स आइटम खरीदने पर भारी छूट प्रदान कर रहा है। प्रतिष्ठान से आप 50 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ कई उत्पाद खरीद सकते हैं। साथ ही यहां आपको को एक्सचेंज ऑफर व शून्य प्रतिशत ब्याज पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
लकी ड्रा में ग्राहकों के लिए आकर्षक ईनाम
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स अपने ग्राहकों के लिए हर वर्ष लकी ड्रा कूपन का आयोजन करता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह प्रतिष्ठान इलेक्ट्रानिक्स व स्मार्टफोन की खरीद पर लकी ड्रा कूपन का आयोजन कर रहा है। एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज, माइक्रोवेव और मोबाईल आदि आइटमों पर लकी ड्रा कूपन उपलब्ध होंगे। जिसमें पहला प्राइज 32 इंच की एलईडी, दूसरा प्राइज फ्रीज, तीसरा प्राइज वॉशिंग मशीन और साथ में 101 पुरस्कार होंगे।
इस वर्ष प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में आप मेगा कांटेस्ट में प्रतिभाग करने का मौका भी पा सकते है। जिसमें पहला प्राइज iPhone 15, दूसरा प्राइज iPhone 14, तीसरा प्राइज iPhone 13 रहेगा।
वर्तमान में प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के नगर में दो प्रतिष्ठान संचालित है। जिसमें एक कचहरी बाजार और दूसरा लाला बाजार बावन सीढ़ी के सामने स्थित है।
प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि उनका प्रयास हमेशा लोगों को उचित दाम पर गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान ग्राहकों को समय-समय पर इलेक्ट्रानिक्स आइटमों पर आकर्षक आफर प्रदान करता है।