Breaking News

Almora breaking: बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे आरोपी को लेकर हुआ यह खुलासा

अल्मोड़ा: नगर में बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में संलिप्त दूसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी के बारे में खुलासा करते हुए उसका नाम भरत सिंह बताया है। अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बीते 17 नवंबर को गंगा दत्त पाण्डेय, निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में आकर एक तहरीर दी कि वादी के घर जाते समय रात को करीब 09.30 बजे एडम्स तिराहे से साई बाबा मन्दिर जाने वाले रास्ते पर 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट व गाली-गलौच कर धमकी दी। इस दौरान आरोपी बुजुर्ग का मोबाइल फोन, कान की बाली व 4000 रूपये छीन ले गए।

बुजुर्ग की शिकायत पर कोतवाली में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी यथा शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया।

सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी फुटेज चैक किए।

लूट की घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जीवन थापा 24 वर्ष पुत्र स्व. विक्रम थापा, निवासी ​नरसिंहबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 460 रुपये, 1 कीपैड मोबाईल बरामद किया गया है। जो कि बुजुर्ग से लूटा गया था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने लूट में शामिल दूसरे आरोपी का नाम भरत सिंह बताया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज मुकदमें में धारा 323/504/506/394/411 भादवि के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि एडम्स तिराहे पर एक बुजुर्ग के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जीवन थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में संलिप्त दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनटीडी एसआई बिशन लाल व खुशाल राम आदि शामिल रहे।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …