Breaking News

राशन डीलरों के बकाये का शीघ्र भुगतान करे विभाग: साह

अल्मोड़ा: पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय शाह रिक्खू ने त् राशन डीलरों के 15 माह के बकाये का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने विभाग से शीघ्र राशन डीलरों के बकाया भुगतान करने की मांग की है।

प्रेस को जारी बयान में जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि राशन डीलरों ने बकाये के भुगतान को लेकर पूर्व में एक माह तक आंदोलन किया गया था। पूर्व में 13 माह का फ्री राशन जो डीलर द्वारा कार्ड धारकों को बांटा गया था। दीपावली से पहले 5 माह का भुगतान हो गया था।

साह ने कहा कि आंदोलन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पांच माह का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन विभाग द्वारा किसी भी राशन डीलर का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे अब राशन डीलरों का 15 माह का बकाया हो गया है। भुगतान नहीं होने से राशन डीलरों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

साह ने 20 दिसंबर को नंदा देवी मंदिर के गीता भवन में होने वाली बैठक में सभी पदाधिकारियों व राशन डीलरों से प्रतिभाग कर संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …