अल्मोडा: जिले में एक किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता के मामा ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में नाबालिग की माँ और मौसी पर भी मामले को दबाने व पीड़िता के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर आरोपित मामा समेत माँ और मौसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह मामला हवालबाग विकासखंड के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय एक नाबालिग से उसके मामा द्वारा बदनियती से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि आरोपित मामा द्वारा बीते नवंबर माह में भी नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की गई। इसकी शिकायत पीडिता द्वारा अपनी माता व मौसी से की। जिस पर मां व मौसी द्वारा मुंह ना खोलने की हिदायत देते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की गई।
मारपीट के बाद पीड़िता गुमसुम रहने लगी। नाबालिग की चाची ने उससे इस संबंध में पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता की चाची ने घटना की जानकारी अपने पति यानी नाबालिग के चाचा को दी। पीड़िता के चाचा ने इस संबंध में महिला थाना में तहरीर सौंपी है।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि एक नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट की शिकायत मिली है। मामले में आरोपित मामा, माँ और मौसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।