Breaking News

छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति किया जागरूक

 

अल्मोड़ा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड़ में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘IBM Skills Build Project Share Out’ में बूट कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड़ व जीजीआईसी दौलाघट के छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों की लघु नाटक, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को ट्रा​फी का सार्टिफिकेट देकर सम्मानि​त किया गया।

​इस दौरान विद्यार्थियों को आइबीएम स्किल्स बिल्ड प्रोगाम के तहत निशुल्क कराए जा रहे साइबर सिक्योरिटी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर जानकारी दी गई। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन तलाड़ विद्यालय में आयोजित बूट कैंप में जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र—छात्राओं को यह कोरश निशुल्क उपलब्ध करा रहा है।

आयोजकों ने कहा कि आनलाइन मोड में कोर्स कर छात्र-छात्राएं जहां अधिक जागरूक व सक्षम होंगे। वही, पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त सार्टिफिकेट का लाभ भी विद्यार्थियों को होगा।

कैंप में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र डसीला, शिक्षक ललित प्रसाद, भोपाल कोहली, नैन तारा, कुशाल सिंह, जिला समन्वयक दिव्या पंत, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर शिवम द्विवेदी, वरूण सिंह, रमाकांत शर्मा, हितेश एवं प्रमोद आदि मौजूद रहे।

 

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
17:52