Breaking News
news logo
news logo

Almora:: नशे में धुत व्यक्ति ने शौचालय कर्मियों से की मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला

 

अल्मोड़ा। नशे में धुत एक व्यक्ति ने शौचालय कर्मियों से मारपीट कर दी। जिसमें एक कर्मचारी को चोटें आई है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को माल रोड में पेट्रोल पंप के पास नगरपालिका के शौचालय में एक व्यक्ति शौच करने के लिए घुसा। शौचालय में मौजूद बिहारखोला निवासी महेश कुमार व व्यक्ति के बीच खुले पैसे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने शौचालय कर्मी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां खड़े दूसरे कर्मचारी चेतन कुमार ने बीच बचाव करने की कोशिश की। आरोपित ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान उनके माथे, चेहरे पर चोट आई है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपित को कोतवाली ले गई।

बाद में सफाई कर्मी व उनके अन्य साथी कोतवाली पहुँचे। जहां उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि सफाई पक्ष ने तहरीर सौंपी है। दोनो का मेडिकल करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …