अल्मोड़ा: पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी मौजूद रहे।
विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने 18 प्राथमिक सहायक अध्यापक नितिन पाठक, लोकेश कुमार पांडे, सोनानी नेगी, संजय सिंह सिजवाली, कूष्णा सिंह नेगी, नीरज सिंह बिष्ट, प्रमोद चंद्र पांडे, जसवंत सिंह, संजय पांडे, सुधीर सिंह गैड़ा, हेमराज सिंह गैड़ा, वन्धिता बिष्ट, पंकज, किरन बाला, अमित रावत, हिमांशी जोशी, मीरा व प्रीति कनवाल को नियुक्ति पत्र दिए। विधायक मनोज तिवारी ने सभी चयनित शिक्षकों से पूरे मनोयोग से विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलौदी, डीईओ बेसिक अत्रेय सयाना समेत अन्य अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या कर्नाटक ने किया।
प्रभारी प्रधानाचार्य प्रेरणा गुरुरानी, डायट प्राचार्य डॉ. जीजी गोस्वामी, जी एस रावत, योगेश तिवारी, एससी जोशी, मदन लाल, भुवन चंद्र पांडेय समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी व चयनित प्राथमिक सहायक अध्यापक मौजूद रहे।