अल्मोड़ा। जैंती तहसील के धामद्यो में ‘सालम क्रांति’ दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने सालम क्रांति के अमर शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर बलिदानियों को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। वही, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि शहीद स्थलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा सालम के शहीद किसी पार्टी के नहीं हो सकते। किसी एक परिवार के नहीं हो सकते। ये वीर शहीद हमारे संपूर्ण समाज, देश के हैं। शहीद समारोह में राजनीतिक बातें कम से कम होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि वें कहीं भी जाते है वह इससे बचते है और किसी और को भी अवसर नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि सालम क्रांति के अवसर पर सभी लोग वीर शहीदों को नमन करने आये है। सभी को इस तरह के कार्यक्रमों को मिलजुल करना होगा। सीएम ने कहा कि राजनीतिक लाभ हानि होती रहेगी। दल आगे पीछे होते रहेंगे। लेकिन जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है वें हमेशा हमारे स्मरण में रहने चाहिए। और यह हम सभी का पहला संकल्प होना चाहिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सालम क्रांति के वीर योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल ने अंग्रेजों की गोली की परवाह किए बिना देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। दोनों वीरों ने अंग्रेजों से लोहा लिया और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के लिए सालम के लोगों को एकत्रित करने का काम किया। 25 अगस्त 1942 का दिन इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। सालम का यह पवित्र स्थान हमें याद दिलाता है कि आज अगर हम स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं तो इन्हीं वीर शहीदों की बदौलत जी रहे है, जिन्होंने हंसते-हंसते देश सेवा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों के सपनों के अनुरूप देश का विकास कर रहे हैं। देश आज सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है। आज विश्व के कई देश भारत के आगे नतमस्तक है। कोई भी देश आज भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करता। ये सब पीएम मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है।
इस दौरान लोक कलाकारों व स्कूली छात्र छात्राओं की ओर से कई रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार, मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
मास्टर प्लान के तहत होगा शहीद स्थल का विकास
सीएम ने सालम क्रांति दिवस के मौके पर शहीद स्थल के विकास समेत अन्य घोषणाएं की। सीएम ने मोरनौला से 21 किमी चौकुना मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद नर सिंह धानक के नाम एवं शहीद नर सिंह धानक के पैतृक गांव चौकुना में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने धामद्यो में शहीद स्थल के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिसमें शहीदों की प्रतिमाओं को ठीक करने के साथ ही उनसे संबंधित साहित्य, किताबें रखी जाएंगी। सीएम ने कहा कि संस्कृति व पर्यटन विभाग मिलकर इसका मास्टर प्लान तैयार करेंगे। इसके अलावा जैंती से मोर नौला तक मोटर मार्ग में हाटमिक्स एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, भनोली के महाविद्यालय का उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से परीक्षण, गांधी इंटर कालेज पनुवानौला में 4 कक्षों का निर्माण, ध्याड़ी, खोला, छाना घारकोटा में खेल मैदान के लिए 25-25 लाख रुपये, सिल्दिया मल्ला में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि घोषणाएं की।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सालम क्रांति दिवस के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीद नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में गरुड़ाबाज स्थित हरिप्रसाद टम्टा शिल्प एवं उन्नयन संस्थान के लिए धनराशि स्वीकृत हुई। लेकिन भाजपा सरकार में धनराशि स्वीकृत नहीं हुई। जिससे इस संस्थान का काम आगे नहीं बढ़ सका है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर विस की कई सड़कों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से जागेश्वर क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जागेश्वर क्षेत्र के लिए कोई बड़ी योजनाएं नहीं बनाई है। इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, ललित फर्स्वाण, हेमेश खर्कवाल के अलावा कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, शहीद स्मारक सालम समिति अध्यक्ष दीवान सिंह बोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, गिरीश खोलिया, ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल, नरेंद्र बिष्ट, सुभाष पांडे, गौरव पांडे, संजय डालाकोटी, खीम सिंह बिष्ट, देवकी बिष्ट, पूरन सिंह भंडारी, राजीव गुरुरानी समेत कई लोग मौजूद रहे।